देहरादून :- कोरोना की दूसरी लहर के कारण अप्रैल के आखिरी सप्ताह से अंतरराज्यीय रोडवेज बस संचालन ठप है। उत्तराखंड को दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा में बस भेजने के लिए उत्तर प्रदेश के क्षेत्र से होकर जाना पड़ता है, जबकि चंडीगढ़ व पंजाब के लिए हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र से होकर। कोरोना संक्रमण के कम होने के बावजूद ये दोनों ही राज्य बस संचालन की मंजूरी नहीं दे रहे थे। इसलिए उत्तराखंड चाहकर भी अंतरराज्यीय संचालन शुरू नहीं कर पा रहा था। अब हिमाचल ने एक जुलाई यानी आज से बस संचालन की मंजूरी दे दी है।
दरअसल, अंतरराज्यीय परिवहन शुरू करने को हिमाचल की मंजूरी मिलने के बाद अब उत्तराखंड के लिए वाया पांवटा, चंडीगढ़ व यमुनानगर के लिए बस संचालन का रास्ता साफ हो गया है। आज यानी गुरुवार सुबह से चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला के लिए दून, हरिद्वार और ऋषिकेश से बस संचालन शुरू हो जाएगा। ऐसे में दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद के लिए रोडवेज अधिकारी उत्तर प्रदेश के बजाय हिमाचल व हरियाणा होकर बस चलाने की तैयारी में हैं।
पचास फीसद यात्रीयों के होने पर ही रवाना होगी बस
चंडीगढ़ व हिमाचल के लिए आज से बस संचालन भले ही शुरू हो रहा, लेकिन इसमें शर्त है कि बस तभी रवाना होगी जब वह पचास फीसद भर जाएगी। देहरादून से चंडीगढ़ के लिए चार बस शेड्यूल में रखी गई हैं, जिनमें पहली बस का समय सुबह सात बजे का है। इसके बाद आठ बजे और फिर नौ बजे। चौथी बस रात नौ बजे चलाई जाएगी। अगर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तो अतिरिक्त बस भी चलाने के आदेश दे दिए गए हैं। दून से धर्मशाला के लिए शाम पांच बजे बस लगाई गई है। ऋषिकेश और हरिद्वार से भी चंडीगढ़ के लिए बस यात्रियों की संख्या के आधार पर रवाना होंगी। वहीं, शिमला के लिए अभी एक ही बस जाएगी, वो भी हरिद्वार से। हिमाचल के किसी शहर के लिए जो सीधी बस होगी, उसमें यात्रियों की संख्या पचास फीसद रहेगी। बताया जा रहा कि हिमाचल ने बस में पचास फीसद यात्री की शर्त रखी हुई।