नैनीताल : 11.73 ग्राम स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार

Share

नैनीताल :- नैनीताल कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दो लोगों के कब्जे से 11.73 ग्राम स्मैक बरामदगी की है। यह कोतवाली पुलिस द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी स्मैक की बरामदगी बताई जा रही है। बुधवार को कोतवाली में बाकायदा पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी गई।

नगर कोतवाली अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी के दो स्मैक तस्कर नगर में स्मैक की डिलीवरी देने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक हरीश सिंह के नेतृत्व में एक होटल में छापेमारी की गई और दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए तस्कारों में से यूपी के लखीमपुर खीरी के थाना पलिया क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय अभिनव गुप्ता पुत्र फकेरी लाल गुप्ता के कब्जे से 11.73 ग्राम स्मैक और और उसके साथी अंकित पांडे पुत्र महेश चंद्र पांडे के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू व स्मैक बेचकर कमाये गए 7,800 रुपये बरामद किए गए।