डीआईजी ने लगाई पुलिस कर्मियों की पाठशाला

Share

गाजियाबाद। अपराध पर अंकुश कैसे लगाया जाए और जनता के बीच पुलिस की छवि को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाये, ऐसे बिंदुओं को दृष्टिïगत रखकर हिंदी भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने एक कुशल अध्यापक की तरह चौकी प्रभारियों को कर्तव्यनिष्ठा, काम में पारदर्शिता और भरष्टïचार से दूर रहकर पुलिस की छवि सुधारने का पाठ पढ़ाया।

श्री पाठक ने चौकी प्रभारियों से यह भी कहा कि आईसीओपी यानि चौकी प्रभारी पुलिस की रीड़ के समान होते हैं इसलिये कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने, अपराध पर नियंत्रण करने और जनहित में किये जाने वाले कार्यों में उनकीभूमिका अति महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस अवसर पर कप्तान ने महिलाओं के साथ होने वाले अपराध, झपटमारी और लूट जैसी संगीन अपराधिक वारदातों को रोकने के सत निर्देश दिए। इस अवसर पर कप्तान ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले टीएसआई अजय कुमार व आरक्षी जयदेव को सम्मानित भी किया।