देहरादून :- उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के लिए अगले कुछ महीने अग्निपरीक्षा की तरह होंगे। मुख्यमंत्री अभी राज्य की किसी भी विधानसभा सीट से विधायक नहीं हैं। उन्हें राज्य के मुखिया के ओहदे को बचाए रखने के लिए दस सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव जीतना ही होगा। फिलहाल वह टिहरी-गढ़वाल से लोकसभा सदस्य हैं। उत्तराखंड में अभी दो सीटें खाली हैं। एक गंगोत्री सीट जो गढ़वाल में है और दूसरी हल्द्वानी, जो कुमाऊं में है।
वहीँ उनको चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में अवकाश प्राप्त कर्नल अजय कोठियाल को उतारने का फैसला किया है। कर्नल अजय कोठियाल ने गुरुवार को पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा की कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में उत्तराखंड का नवनिर्माण होगा।
गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं तीरथ
बीजेपी के एक नेता के मुताबिक सीएम गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं। वह सीट सीएम के लिए सेफ बनाने की भी कोशिश हो रही है। वहां कांग्रेस के कुछ नेताओं से भी बीजेपी बातचीत कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इस पर भी बात की गई कि अलग अलग बोर्ड में जो पद खाली हैं उन्हें भरा जाए। नए सीएम के आते ही पुराने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई करीबी लोग बिना पद के हो गए थे।
कांग्रेस ने भी चढ़ाया सियासी पारा
इधर गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। गंगोत्री उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मैदान में उतरने की प्रबल संभावना को देखते हुए सजवाण का यह कदम चुनावी अखाड़े में उनके ताल ठोंकने का संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि पार्टी की गंगोत्री सीट से सजवाण के उम्मीदवार बनाने की प्रबल संभावना है।
कांग्रेस ने भी चढ़ाया सियासी पारा
इधर गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। गंगोत्री उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मैदान में उतरने की प्रबल संभावना को देखते हुए सजवाण का यह कदम चुनावी अखाड़े में उनके ताल ठोंकने का संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि पार्टी की गंगोत्री सीट से सजवाण के उम्मीदवार बनाने की प्रबल संभावना है।