उत्तरकाशी :- राज्य में तीर्थ धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाये रखने व पर्यटन स्थलों की स्वच्छता बनाये रखने के लिए चलाये जा रहे “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत पुलिस ने हुक्का गुड़गुड़ाते चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नौगांव पुलिस ने चैकिंग के दौरान चार लोगों को नौगांव स्थित बिल्ला शिव मन्दिर के पास शराब पीते व हुक्का गुड़गुड़ाते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से 5-5 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। पुलिस ने हरियाणा के फतेहाबाद के ग्राम नेहला थाना गुनाह निवासी युद्धवीर, रामविलास, अमित और अशोक के विरुद्ध चौकी नौगांव, थाना पुरोला में अभियोग पंजीकृत किया है।