देहरादून :- शासन ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीअभिनव कुमार को अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। यह आदेश अनु सचिव हनुमान प्रसाद तिवारी ने जारी किए हैं।आदेश में कहा गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार वर्तमान पदभार के साथ अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री का अतरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।