बच्चे की बॉडी बदल रही हें पत्थर में, परिवार परेशान

Share

बच्चे का जन्म किसी भी परिवार के लिए खुशी की बात होती है. ऐेसे में अगर आपको पता चले कि बच्चे को कोई लाइलाज बीमारी है, तो पेरेंट्स की चिंता बढ़ जाती है. 5 महीने की लेक्सी रॉबिंस (Lexi Robins) के पेरेंट्स के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनकी बच्ची को ऐसी दुर्लभ बीमारी (Fibrodysplasia Ossificans Progressiva) है, जिसका इलाज मिलना ही मुश्किल है.31 जनवरी को बच्ची का जन्म हुआ था. उनके माता-पिता एलेक्स और डेव बेहद खुश थे, जब तक उन्हें बच्ची की इस गंभीर और लाइलाज बीमारी के बारे में नहीं पता था. उसने दूसरे बच्चों की तरह ही एक्टिविटीज़ शुरू कीं और उनके पेरेंट्स को लगा कि उनका बच्चा काफी स्ट्रॉन्ग है. पहले बच्ची के पैर में एक गोखरू जैसी चीज़ दिखी.