कानपुर (DVNA)। काकादेव पी ब्लॉक स्थित एक गर्ल्स नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल में रह रही नर्सिंग फाइनल इयर छात्रा 13 जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। वह चाचा का देहांत हो जाने की सूचना देकर वहां से निकली थी। स्वजन ने पुलिस से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई है।बर्रा निवासी स्वजनों के मुताबिक छात्रा के लापता होने की जानकारी तब हुई, जब वह बेटी से मिलने के लिए पहुंचे। तब पता लगा कि छात्रा 13 तारीख से ही लापता है। आरोप है कि बेटी के हास्टल छोडऩे की जानकारी कॉलेज प्रबंधन ने भी उन्हें नहीं दी,जबकि हॉस्टल से किसी भी छात्रा को उनके स्वजनों की स्वीकृति के बिना बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती है।छात्रा के पिता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता लगा है कि 13 तारीख को हास्टल के लैंडलाइन नंबर पर फोन आया था। फोन करने वाली एक महिला थी, उसी ने कहा था कि छात्रा के चाचा का देहांत हो गया है, इसलिए उसे घर भेज दें। इसके बाद छात्रा ने अपनी जिम्मेदारी पर घर जाने की बात लिखकर दी थी। हास्टल में जिस व्यक्ति ने फोन किया था,उसके नंबर की कॉल डिटेल के आधार पर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए छात्रा की तलाश की जा रही है।