आज का मौसम कैसा रहेगा, यहां पढ़ें

Share

गर्मी पूरे चरम पर पहुंच गई है। जून की विदाई के साथ ही गर्मी ने अपने रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले वर्ष की अपेक्षा 30 जून 2021 गर्म रहा। वहीं इस साल जून के महीने में सबसे अधिक गर्म दिन 30 जून का रहा है। बुधवार को सबसे ज्यादा 40 डिग्री तापमान रहा। जिससे गर्मी में एक मिनट भी रुकना मुश्किल हो गया। पिछले साल 30 जून को 38 डिग्री तापमान था। यानि पिछले साल की अपेक्षा अबकी बार दो डिग्री तापमान अधिक रहा।मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि 30 जून व एक जुलाई को तापमान अधिक रहेगा और उमस भी बढ़ेगी। तीन व चार जुलाई को बारिश होने का अलर्ट मौसम विशेषज्ञों ने किया है।तापमान बढ़ने का कारण बारिश होने का संकेत माना जा रहा है। गर्मी से बचने के लिए लोग अब गमछे का इस्तेमाल करने लगे हैं। यह गमछा मास्क व तेज धूप से सिर व मुंह को भी बचा रहा है।प्री मानसून व मानसून ने नहीं बढ़ने दिया तापमान : बीते दो महीने में मई व जून में कई बार जोरदार बारिश हुई। जिससे मानसून अभी तक 40 से पार नहीं पहुंचा था। लेकिन, 30 जून को 40 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जुलाई का पहला दिन और भी गर्म रहेगा। धूप और छांव की धमाचौकड़ी से गर्मी से बीच-बीच में राहत भी मिलती रही।आगामी द‍िनों का तापमानत‍िथ‍ि न्‍यूनतम तापमान अधिकतम तापमान01-जुलाई 28.0 42.002-जुलाई 28.0 39.003-जुलाई 26.0 37.004-जुलाई 26.0 36.005-जुलाई 27.0 37.006-जुलाई 27.0 38.0