दुनिया के करीब करीब सभी मुल्कों को यकीन है कि कोरोना वायरस चीन की कारस्तानी थी। अब जबकि कोरोना की अलग अलग लहरों की आशंका जताई जा रही है। चीन इन सब खतरों से बेखबर है या बाखबर होकर भी चैन से इसलिए है कि उसने किसी दवा का इजाद कर लिया है। विदेशी मीडिया में बार-बार यह कहा जा रहा है कि आखिर चीन ने ऐसा क्या किया कि वह महामारी को नियंत्रित करने में कामयाब रहा। शायद बाहरी दुनिया को लगता है कि चीन ने किसी तरह की गुप्त दवा या वैक्सीन आदि का इस्तेमाल कर अपने को बचाया है। यहां तक कि अमेरिका जैसे देशों द्वारा डब्ल्यूएचो की रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने का तर्क मीडिया दे रहा है। लेकिन चीन में रहने वाले जानते हैं कि पिछले साल यहां कितने सख्त नियमों का पालन किया गया, जो अब तक जारी है। लेकिन विदेशों में सरकारों व लोगों ने वायरस को उतनी गंभीरता से नहीं लिया। इसी कारण वहां बार-बार महामारी की स्थिति बिगड़ रही है।