ओडिसा में कोरोना के नए केस 2000 पार

Share

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,256 मामले सामने आए हैं. इस दौरान जहां 78,190 मरीज ठीक हुए तो वहीं 1422 मरीजों की मौत भी हुई है. कोरोना से देश में अब तक कुल 2,88,44,199 मरीज ठीक भी हुए हैं. नए मरीजों का आंकड़ा बीते 88 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 23 मार्च को 47,239 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 27 करोड़ 62 लाख लोगों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें 30,39,996 खुराक रविवार को ही लगाई गई हैं. वैक्सीनेशन की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल 39,24,07,782 लोगों की टेस्टिंग हुई है.