गाजियाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोनी नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार अजय गर्ग ने जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए वहाँ की राज्य पुलिस एवं सरकारी जॉब में अन्य राज्यो से भर्ती किए जाने व कश्मीरी पंडितों को एक स्थान पर बसाए जाने की मांग की है। श्री गर्ग ने कहा कि कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की क्या हालत है,इसका अंदाजा राकेश पंडित की हत्या से लगाया जा सकता है।अत: जम्मू-कश्मीर राज्य पुलिस एवम अन्य सरकारी जॉब में अन्य राज्यों खासकर हरियाणा,पंजाब,यूपी से भर्ती की जाए। मुस्लिम आबादी को कंट्रोल करने के लिए यह अति आवश्यक है और ये काम नई सरकार बनने से पहले राज्यपाल द्वारा करा लिया जाए जो इस समय की मांग है।
कश्मीरी पंडितों के लिए कश्मीर में जगह सुनिश्चित करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा आर्म्ड फोर्स से सुरक्षा दी जाए तथा उनके लिए स्कूल,हॉस्पिटल,जिम, पार्क,मंदिर, यूनिवर्सिटी उसी स्थान पर विकसित हो जहाँ वो रह रहे हैं। उनकी सुरक्षा आर्म्ड फोर्स से 24 घण्टे कराई जाए जिससे
कश्मीर में उनके रहने पर उन्हें सुरक्षा का भाव महसूस हो। नहीं तो वह दिन दूर नही,जब कश्मीर भारत का हिस्सा कागजों में रह जाएगा। ऐसे ने हमें अधिक सजग और सतर्क रहना चाहिए ताकि हम हर हाल में अपने देश की अखंडता भाईचारे और संविधान की रक्षा करते हुए श्रेष्ठ नागरिक बन सकें।