मुफ़्त वैक्सीन के लिए प्रधानमंत्री का आभार- सरदार एस पी सिंह

Share

ग़ाज़ियाबाद- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समस्त देशवासियों के लिए मुफ़्त वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए मौलाना आज़ाद एजूकेशन फांउडेशन के सदस्य सरदार एस पी सिंह ने उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया है । श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में केन्द्र की मोदी सरकार हर देशवासी के साथ खड़ी है। गरीब से गरीब व्यक्ति को मुफ़्त वैक्सीन लगे ये केन्द्र सरकार का संकल्प है। इसके लिए भारत सरकार खुद ही वैक्सीन खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी।

मोदी जी के प्रभावी मार्गदर्शन में देश वैक्सीनेशन की सफल यात्रा तय कर रहा है और सक्षम भी हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि अभी भी कुछ लोग व राजनीतिक दल लगातार बहाने बना रहे हैं, भ्रम फैला रहे हैं, उनको भी जनहित व राष्ट्रहित में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर सकारात्मक योगदान देना चाहिए।लोगों को भी जागरूक होना चाहिए तथा किसी भी प्रकार के बहकावे में नहीं आना चाहिए। कोरोना से अपने व अपने परिजनों के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत ही ज़रूरी है, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन बहुत बड़ा सुरक्षा कवच है।