गाजियाबाद। जिला सभागार में बुधवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगजन टीकाकरण अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की निगरानी में दिव्यांगों को वैक्सीन लगाई गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी से अपील की कि लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन में हिस्सा लेकर कोरोना पर काबू पाने में सरकार की मदद करें। इस मौके पर हर्षवर्धन नायक जिला दिग्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी के अलावा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के माध्यम से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए पोर्टल पर टीकाकरण रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है लेकिन दिव्यांगों एवं ऐसे लोग जो किसी बीमारी से ग्रस्त हैं उनके लिए विशेष व्यवस्था भी जिला प्रशासन कर रहा है। ऐसे में सभी लोगों को अधिक से अधिक से टीकाकरण अभियान में शामिल होकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस संबंध में कोई समस्या है तो उसका निराकरण करने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। कोई भी किसी भी कार्य दिवस पर उनके कार्यालय में आकर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है जिससे तत्काल निदान के प्रयास किए जाएंगे।