गाजियाबाद। बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन जे.पी.एस. राठौर गाजियाबाद पहुंचे और जनप्रतिनिधियों एवं प्रमुख पार्टी पदाधिकारीयों के साथ बैठक की। श्री राठौर ने कहा बीजेपी का एक- एक कार्यकर्ता संकट काल में, जनता के मध्य सेवक बनकर खड़ा रहा, सबसे बड़े हर्ष की बात है। कोरोना की लहर शांत होने के बाद आज वैक्सीनेशन सेंटर गोद लेना, वेक्सीन लगवाने आए सभी लोगों के लिए पानी की व्यवस्था करना,रक्तदान द्वारा सेवा करना इत्यादि काम लगातार चल रहे हैं।
समाज के भाई बहन जो स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते जैसे सब्जी वाले,गार्ड, ठेले, खोमचे, चौकीदार, सफाई कर्मी इत्यादि का रजिस्ट्रेशन करा कर उनको वेक्सीन लगवाने में मदद कराई जा रही है। बैठक के उपरांत मयंक गोयल के यहां प्रदेश महामंत्री पहुंचे एवं उन्होंने बताया कि पोस्ट कोविड-19 कार्य में बीजेपी गाजियाबाद द्वारा योग शिविर, वर्चुअल सेमिनार, कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों की सहायता आदि द्वारा गाजियाबाद भाजपा नें अपनी विशेष छवि बनाई है।
श्री राठौर ने कोरोना काल दौरान पूरे वर्ष के मयंक गोयल के सेवा कार्यों की सराहना भी कीI
गौरतलब है कि अपने आवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।प्रदेश महामंत्री के साथ सत्येंद्र शिशोदिया जिला प्रभारी, महेंद्र धनोरिया महानगर प्रभारी, विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री, संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष, दिनेश सिंघल जिला अध्यक्ष, बसंत त्यागी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।