गाजियाबाद। लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने महापौर और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि लोहा मंडी क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के कार्य की अति आवश्यकता है क्योंकि यहां पर काफी व्यापारी, स्टाफ और मजदूर कार्यरत रहते हैं। इसलिए कोरोनावायरस से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन का कार्य अंतराल पर होते रहना चाहिए ।
उसी क्रम में आज लोहा मंडी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से कोरोनावायरस के बचाव के लिए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया । इस कार्य के लिए व्यापारियों ने महापौर, नगर आयुक्त और नगर निगम के अधिकारियों का इस सैनिटाइजेशन का कार्य कराने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।