गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने अपने साथियों के साथ लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से दिल्ली उनके आवास पर मुलाकात की । इस मौके पर अरुण भुल्लन ने लोकदल का शहर अध्यक्ष बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया । जयंत चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ चुनाव में जुट जाने को कहा और बताया कि 2022 में लोकदल की सरकार बनेगी । उन्होंने कहा कि भूलन चौधरी युवा एवं कर्मठ नेता है निश्चित रूप से गाजियाबाद में बोलन चौधरी के मजबूत नेतृत्व के चलते रालोद और अधिक मजबूत होकर सामने आएगी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने विशेष रणनीति पर भी चर्चा की साथ ही उन्होंने भुल्लन चौधरी को विशेष दिशा-निर्देश भी दिये।
गौरतलब है कि इस मौके पर लोकदल नेता डॉक्टर अजय चौधरी , लोकेश कटारिया , रवी हरित , विनीत चौधरी , रविन्द्र चौधरी ,प्रीतम लाल , नितिन शर्मा , अजय पटेल , रानिश तोमर , विशाल चौधरी , राजेंद्र चौधरी ,सचिन,अभिषेक चौधरी , राहुल चौधरी , आकाश मेहरा , उपस्थित रहे ।