मेरे वार्ड में अब नहीं भरेगा बरसात का पानी -मनोज गोयल

Share

गाजियाबाद। कौशाम्बी में नगर निगम द्वारा संचालित बारिश से पहले नाले और नालियों की सफाई के काम चल रहा है। औचक निरीक्षण के लिए पहुँचे निगम पार्षद मनोज गोयल द्वारा जयपुरिया सोसाइटी में नाली की सफाई का कार्य देखा गया और कर्मचारियों से कहा गया सही तरीके से और जल्दी से जल्दी खत्म करें ताकि बरसातों में दिक्कत ना आए। इस अवसर पर वहां के जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी जयसवाल,समाजसेवी एसआर सिंह, भाजपा नेत्री पूजा मेहरा, विरेंद्र गुप्ता, अरविंद आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर मनोज गोयल ने कहा कि उनका व्हाट्सएप प्रयास है कि लगातार सफाई कार्य चलता रहता की मानसून आने से पहले उनके वार्ड की शत-प्रतिशत नालों की सफाई हो सके।

गौरतलब है कि नगर निगम प्रत्येक वर्ष मानसून आने से पहले नालों की सफाई कर आता है लेकिन हर बार तेज बारिश के दौरान सड़कों पर पानी देखा जाता है। देखना है कि इस बार नगर निगम किस तरह से मानसून की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से पूरी करता है।