गाजियाबाद। कोरोना महामारी के दौरान उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू की घोषणा करने के पश्चात संजय नगर चौकी इंचार्ज द्वारा चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र के सभी नागरिकों एवं व्यापारियों के साथ बेहतर समन्वय एवं सामंजस्य स्थापित कर कोरोना गाईड़लाईन का पूर्ण रूप से पालन कराया गया। जिसमें सभी व्यापारियों एवं नागरिकों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया। जिससे कोरोना संक्रमण पर तत्काल प्रभाव से काबू पा लिया गया।
इसके चलते चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार एवं कार्यवाहक चौकी इंचार्ज रानू चौधरी चौधरी के कुशल नेतृत्व में किए गए सराहनीय कार्य को देखते हुए क्षेत्र के व्यापारियों एवं नागरिकों द्वारा मधुबन थाने के एसएसआई अजित शर्मा, हेड मुहर्रिर ऋषिपाल शर्मा, चौकी इंचार्ज और उनकी पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष गर्ग, लोकेंद्र गर्ग, पिंटू त्यागी, योगेश सिंघल, लोकेश गर्ग, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनुज राघव, मोनू त्यागी, अजय सिंघल, मोहित सिंघल, शुभम गोयल, अखिल गुप्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।