पर्यावरण के शुभचिंतक है महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान

Share

गाजियाबाद। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान पर्यावरण के शुभचिंतक है। जिसके चलते उन्हें इस बात की धुन सवार रहती है कि किस तरह से अधिक से अधिक हरियाली को प्रोत्साहन दिया जाए। इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर एक सकारात्मक कदम उठाया है। जिसके अंतर्गत किसी भी मित्र,पड़ोसी, परिचित या क्षेत्रवासी के घर जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ या किसी भी तरह का आयोजन होने पर एक पौधा अर्पण कर संबंधित व्यक्ति से हरियाली को प्रोत्साहन देने का निवेदन करेंगे।

इस संबंध में श्री पहलवान ने कहा कि मैं सभी सम्मानित नागरिकों के संज्ञान में एक अति महत्वपूर्ण विचार साझा करने जा रहा हूं, कि क्षेत्र में यदि किसी के बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से हमें अवगत कराएं, हमने पर्यावरण बचाने के लिये एक छोटा सा प्रयास यह रखा है कि हम उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें, ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें, साथ में हम लोग भी सम्मिलित हो, इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न होगा, यदि विचार आपको अच्छा लगे तो अपनी जन्मतिथि, बच्चे की जन्म तिथि, अथवा विवाह वर्षगांठ की तिथि से हमें अवश्य अवगत कराएं।