ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद में सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर इनिदरापुरम कार्यालय में क्षेत्र के समाज सामाजिक लोगों के साथ मीटिंग की और मीटिंग में अस्पताल के विषय में चर्चा की। चर्चा में में सभी लोगों ने अस्पताल बनाने का पूरजोर समर्थन किया।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता सलीम सैफी ने बताया कि साहिबाबाद में सरकारी अस्पताल बनाने की मांग कांग्रेस काफी समय से कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार अस्पताल बनाने में गंभीरता नहीं दिखा रही और जनप्रतिनिधियों अस्पताल बनाने की उपेक्षा कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता की जायज़ मांग को नजरंदाज कर रही है। जिला प्रवक्ता सलीम सैफी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जनता का संवैधानिक अधिकार है और यह उपलब्ध कराना सरकार का कर्तव्य है। प्रदेश की भाजपा सरकार साहिबाबाद के जनता को सरकारी अस्पताल के नाम पर गुमराह कर रही है क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रही। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद को अपनी आवासीय योजना में सरकारी अस्पताल, स्कूल बनाने के लिए जमीन का आरक्षण किया जाना चाहिए था लेकिन प्राधिकरणों ने भी जनता की उपेक्षा की। जल्दी ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण कार्यालय, जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अस्पताल बनाने की संवैधानिक अधिकार की मांग की जाएगी।
गौरतलब है कि मीटिंग में हंसा तिवारी, लक्ष्मीकांत झा, पूजा मेहता, अख्तर खान, गजेंद्र चौधरी, सोहनलाल राजोरा, शशीकांत शर्मा, रामदयाल राय, यामीन,चंडी प्रसाद शर्मा,तपस मलिक, मोहनलाल सुखाडिया,तोकिर, अमृतलाल, आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।