ट्रांस हिंडन क्षेत्र में जल्द बने सरकारी अस्पताल- सलीम अहमद

Share

गाजियाबाद। कांग्रेस के तेजतर्रार नेता सलीम अहमद का कहना है कि ट्रांस हिंडन साहिबाबाद में अस्पताल बनाने की मांग कांग्रेस पार्टी पिछले छह वर्षों से कर रही है। अस्पताल और कालेज की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी काफी आंदोलन किए थे। अस्पताल की बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ में ज्ञापन दिया था। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को आशवस्त किया था कि साहिबाबाद में अस्पताल बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने पर अस्पताल बनाने की योजना ठंडे बस्ते में डाल दी गई।

साहिबाबाद में सरकारी अस्पताल न होने के कारण कोरोना काल में जनता को इलाज के लिए दर दर ठोकर खानी पड़ी और निजी अस्पतालों के आर्थिक शोषण को सहना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी को गाजियाबाद ने सांसद और पांच विधायक दिए हैं। देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और जनपद से स्वास्थ्य मंत्री है,उसके बाद भी भारतीय जनता की प्रदेश सरकार और जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रों विधायक साहिबाबाद की जनता की अस्पताल की मांग को नजरंदाज कर रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती हैं कि जनता की तकलीफ़ को समझते हुए साहिबाबाद में अस्पताल बनाने की दिशा में शीघ्र निर्णय ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी अस्पताल बनवाने के लिए आंदोलन करेगी।