दबंगों से दहला घण्टाघर कोतवाली क्षेत्र, एक और परिवार कर रहा है पलायन

Share

गाजियाबाद। घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के कैला भट्टा इलाके में आजकल सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दरअसल क्षेत्र में दबंगो का वर्चस्व इतना बढ़ चुका है कि लगातार दूसरे दिन में भी एक परिवार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है पीड़ित का कहना है कि दबंगों ने 2 साल पहले उसके बेटे की हत्या कर दी थी ऐसे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं ऐसे में पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं जिसके चलते परिवार के पार क्षेत्र से पलायन करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

इस संबंध में कादिर कुरेशी पुत्र जमील कुरैशी निवासी लालूखेत इस्लामनगर ने बताया कि 2 अक्टूबर 2019 को क्षेत्र के दबंगों ने उसके बेटे साजिद की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वह इलाहाबाद हाईकोर्ट में हत्या के मामले की पैरवी कर रहे हैं लेकिन दबंग अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही रंगदारी की मांग भी कर रहे हैं। प्रार्थी ने कहा कि मेरे परिवार में मेरी तीन बेटियां हैं जिनकी इज़्ज़त और जान माल का मुझे खतरा है।

गौरतलब है कि 1 दिन पहले चांद मोहम्मद एवं एक अन्य क्षेत्रवासी ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई थी कि दबंग लोगों ने उनका जीना दुश्वार कर दिया है। जिसके बाद वे क्षेत्र से पलायन करना चाहते हैं। ऐसे में निश्चित रूप से घंटाघर कोतवाली पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि दबंगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में दहशत के माहौल को खत्म किया जा सके।