गाजियाबाद। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी की महिला सभा भी तेजी से सक्रिय नजर आ रही हैं। जहां पार्टी कार्यालय पर सपा नेत्री एवं कार्य समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य रश्मि चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक की।
इस दौरान रश्मि चौधरी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर प्रदेश की समझदार जनता अखिलेश यादव को प्रदेश की कमान सौंपेगी, क्योंकि पिछले 5 वर्षों में योगी सरकार ने जनता को दुख,परेशानी और कष्टों के अलावा कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिलाएं आतंकित एवं भयभीत हैं। रात के अंधेरे में तो छोड़िए महिलाएं दिन के उजाले में भी घर से निकलने में डर रही हैं क्योंकि चेन स्नेचिंग, अपहरण, बलात्कार जैसे घृणित अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है, जबकि पुलिस प्रशासन मूकदर्शक की भूमिका में नजर आ रहा है। ऐसे में प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं ने तय कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ा सबक सिखाने का काम करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव का सुशासन याद आ रहा है। जहां चारों ओर विकास कार्य होते थे साथ ही किसी में मजाल नहीं थी कि वह गरीब और मजलूम लोगों को अपना निशाना बना सके। ऐसे में प्रदेश की समझदार जनता ने तय कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर साइकिल पर सवार होकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे।
गौरतलब है कि इस मौके पर सपा नेता मोहम्मद असलम कुरेशी, आनंद चौधरी एवं वरिष्ठ नेत्री मधु चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।