गाजियाबाद। देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के भी पार पहुंच चुके हैं. वहीं, आये दिन पेट्रोलियम कंपनियां हर रोज कीमतों में इजाफा कर रही हैं. इन बढ़ती कीमतों की मार से आम जनता परेशान है. वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने आज देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिजेंदर यादव ने जिला मुख्यालय से पुराना बस स्टैंड तक पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया।इसके बाद पेट्रोल पंप पर जा कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और केंद्र सरकार से लगातार बढ़ रही पेट्रोल की कीमत को कम करने की मांग की।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है जबकि दुनिया के कई भागों में पेट्रोल की कीमतों में कमी आई है। पेट्रोल के दाम बढ़ने से महंगाई पर भी सीधा असर पड़ा है। जिससे महंगाई का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ा है। ऐसे में निश्चित रूप से केंद्र सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी 2014 में हर मंच पर महंगाई और बढ़ते पेट्रोल दामों की दुहाई देते थे लेकिन जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से अपनी कही बातों ही भूल गए। गौरतलब है कि इस मौके पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।