चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर मरने वालों को मिले चेतन त्यागी

Share

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतन त्यागी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने गत पंचायत चुनाव के दौरान शिक्षकों की गैर इरादतन हत्या की है। पंचायत चुनाव के दौरान लगभग डेढ़ हजार शिक्षक संक्रमित हुए जिनकी मौत हो गई अब इनकी मौत की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार लेने से इंकार कर रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी मांग करती है कि चुनाव ड्यूटी में संक्रमित होकर दम तोड़ने वाले शिक्षकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए।

श्री त्यागी ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा ही जनहित से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से अपना पक्ष रखने के लिए जानी जाती है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है जहां संक्रमित होने के बाद वीरगति को प्राप्त शिक्षकों को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है जबकि दिल्ली में पंचायत चुनाव आदि ऐसी कोई गतिविधि नहीं की गई। बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने उन दिनों पंचायत चुनाव पर रोक नहीं लगाई जब कोविड-19 संक्रमण का कहर दूसरी लहर के रूप में मौत बांट रही थी। ऐसे में प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगा कर एक तरह से मौत के मुंह में झोंक दिया था। वही इस मौके पर गाजियाबाद विधानसभा अध्यक्ष मुकेश प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। कोरोना के कहर से बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि मीडिया बाजी और फर्जी आंकड़ों के सहारे अपनी पीठ थपथपा रही है।

गौरतलब है कि इस मौके पर विजय शर्मा, कल्पना वर्मा, चेतन त्यागी, मुकेश प्रजापति एवं मनोज त्यागी आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।