पहलां ( सीतापुर )थाना रामपुर कला क्षेत्र के अंतर्गत ईश्वर वारा गांव के पास मिली युवक की लाश परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पोस्टमार्टम हेतुं भेजा जिला मुख्यालय परिजनों की तहरीर के तहत गांव के ही एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में पुलिस तफ्तीश में जुटी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल|
थाना रामपुर कला क्षेत्र के अंतर्गत ईश्वर वारा गांव निवासी पूर्व प्रधान स्वर्गीय नरेंद्र प्रसाद मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश उर्फ कल्लू मंगलवार भंडारे में शामिल होकर लापता हो गया था परिजनों द्वारा खोजबीन भी की गई बृहस्पतिवार की शाम लगभग 4:00 बजे फूलपुर निवासी सुरेश के नौकर ने खाद डालते समय गन्ने के खेत में युवक की लाश देखी और जाकर गांव में बताया गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर उसकी पहचान ईश्वर वारा गांव के निवासी नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के पुत्र नीतीश उर्फ कल्लू होने का शक जताया गांव में सूचना देने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी पहचान की परिजनों की सूचना पर थाना रामपुर कला की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की तहकीकात की परिजनों की तहरीर पर गांव के ही कुम्हार जाति राम को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है परिजनों का आरोप है की घटना के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की शाम भंडारे के बाद नीतीश आम तोड़कर नामजद रिश्तेदारों के यहां आम देने गया था उसके बाद उसकी लाश बरामद हुई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल गांव में दहशत का माहौल गन्ने के खेत में मिली लाश में चोट के निशान व शरीर पर तेजाब डालकर चेहरा छिपाने के लिए कोशिश की गई हो सबसे बड़ा बना रहा रहस्य पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटनाक्रम पर हो सकता है खुलासा