वारसॉ: विनेश फोगाट ने शुक्रवार को पोलैंड ओपन के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में यूक्रेन की ख्रिस्टिना बेरेजा के खिलाफ उन्होंने एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 से जीत दर्ज की। 26 साल की विनेश का यह सत्र का तीसरा खिताब है, उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भी अपनी झोली में डाला था। इस जीत से ऐसा लगता है कि विनेश टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष वरीय पहलवान बन जाएंगी। विनेश ने अपने ज्यादातर अंक ‘डबल-लेग अटैक’ से बनाए जबकि 2019 यूरोपीय रजत पदक विजेता बेरेजा पूरे मुकाबले में रक्षात्मक बनीं रहीं।