प्रयागराज में भारी बारिश, सड़क पर वाहनों में भरा पानी, कई गाड़ियां खराब

Share

 प्रयागराज नगर निगम प्रयागराज के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है. पिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश (Rain) ने प्रयागराज शहर की सूरत पूरी तरह से बिगाड़ कर रख दी है. बारिश की ये राहत कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बनकर आयी है. बारिश के चलते पानी सड़कों और गलियों में भर जाने से रोड तालाब सी लबालब नजर आ रही हैं. जबकि सीवर चोक होने से शहर वासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है. कई इलाकों में जल भराव होने से लोग घुटने भर पानी (Water) में निकलते नज़र आ रहे हैं. जब मानसून की पहली बारिश ने शहर का ये हाल कर दिया है तो आगे क्या होगा ये बड़ा सवाल बना हुआ है.

 इलाकों में भी आधे घंटे की बारिश में सड़क किनारे पानी नजर आ रहा है. नगर निगम ने मानसून की तैयारियों को लेकर बड़े बड़े दावे किये थे, लेकिन नगर निगम के दावे भी फेल होते दिखाई पड़ रहे हैं. खुशरोबाग से बेनीगंज जाने वाली सड़क पर दो घंटे की ही बारिश में लबालब पानी भर गया. लोगों को सड़क पर चलने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. लोग बारिश के बीच सड़क से पानी कम होने का इंतजार करते रहे, जिन्होंने पानी से होकर निकलने की हिम्मत जुटायी तो कई वाहनों में पानी घुस जाने से वाहन ही खराब हो गये.