पेट्रोल के दामों में फिर हुई बढ़ोत्तरी, जानें रेट

Share

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी की है. देश के चार प्रमुख महानगरों में आज (18 जून 2021) पेट्रोल 23-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्‍ली में पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है. अब यहां कीमतें क्रमश: 96.93 रुपये प्रति लीटर और 87.69 रुपये प्रति लीटर है.

वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल का दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में आज पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्‍नई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव

  • भोपाल में आज पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में आज पेट्रोल 100.74 रुपये और डीजल 95.59 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100.17 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में आज पेट्रोल 103.57 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में आज पेट्रोल 99 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में आज पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में आज पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 93.22 रुपये और डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में आज पेट्रोल 94.25 रुपये और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर

संसदीय समिति ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सवाल किए
पेट्रोल की कीमतें पूरे देश में शतक के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गई हैं. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के कुछ शहरों और कस्बों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इस बीच पेट्रोल डीजल की कीमतों के बढ़ोतरी को लेकर एक संसदीय समिति के कई सदस्यों ने गुरुवार को पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों से सवाल किए और यह भी जानने का प्रयास किया कि पेट्रोलियम उत्पादों के दाम पर नियंत्रण के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं. पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर और सरकारी कंपनियों-आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल और गेल के वरिष्ठ अधिकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस संबंधी संसद की स्थायी समिति के समक्ष उपस्थित हुए.

सूत्रों के मुताबिक, समिति के कई सदस्यों, खासकर विपक्षी सदस्यों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सवाल किए और कहा कि इससे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. समिति की इस बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक कीमत पर बिक रहा है.