पप्पू पहलवान की सकारात्मक पहल की हो रही है चर्चा

Share

गाजियाबाद। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान एक पर्यावरण चिंतक भी है। जिनकी सकारात्मक पहल की लगातार चर्चा हो रही है। इसका उदाहरण एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब उन्होंने एक भाजपाई कार्यकर्ता के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर उन्हें बधाई दी।

दरअसल आज साई पार्क मे सरोज शर्मा के जन्मदिन पर एक बेलपत्र का पौधा भेट किया और वृक्षारोपण करके एक बड़ा सराहनीय प्रयास किया गया है । अलग अलग तरह के आम अमरुद नीम जामुन फल के पेड़ लोगो के जन्मदिन पर लगाये जा रहे हैं । महानगर महामंत्री पप्पु पहलवानपल ने बताया की अगर क्षेत्र मे किसी भी बच्चे का जन्मदिन अथवा माता-पिता की विवाह वर्षगांठ निकट भविष्य में आ रही है तो कृपया उस तिथि से उन्हें अवगत कराएं , पर्यावरण बचाने का ये एक प्रयास है की उन लोगों को जन्मदिन या विवाह वर्षगांठ पर एक पौधा भेंट के रूप में दें , ताकि वह सज्जन उस पौधे अथवा वृक्ष का रोपण करें साथ में लोग भी सम्मिलित हो , इसी आशय से पर्यावरण भी बचेगा और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी होगा । आज इसी तरह साई पार्क मे आज अशोक कुमार , मिनाक्षी शर्मा शिल्पा वीणा शर्मा,सत्येंदर नेगी सुमन सती निशा चौहान मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर उपस्थित रहे ।