डॉ. एन के अरोरा केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरपर्सन हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की दोनों खुराकों के बीच जो 12 से 16 हफ्तों का गैप बढ़ाया गया है वो देश में किए गए ट्रायल के हिसाब सही है। डॉ. अरोरा के मुताबिक आंकड़ों के हिसाब से देखा गया है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड की पहली डोज 61 फीसदी प्रभावी है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई है। लेकिन वायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ है। वैक्सीन की प्रक्रिया भी चल रही है। कोविशील्ड की खुराकों के अंतराल को लेकर बहस जारी है। डॉ. एन के अरोरा का कहना है कि देश में ट्रायल के बाद ही वैक्सीन की खुराकों के बीच अंतराल बढ़ाया गया है।