उत्तराखंड कुंभ में हुई हजारों फर्जी जांच

Share

कुंभ मेले के दौरान सरकार ने मेले की संक्रमण दर कम करने के लिए कोरोना के ज्यादा से ज्यादा आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट करवाने का इंतजाम किया था, इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग और मेला स्वास्थ्य विभाग ने कुल 20 प्राइवेट लैब के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था. लेकिन अब इन निजी लैबों पर आरोप लग रहा है कि इन लैबों ने सरकार से ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए एंटीजन टेस्टों की संख्या में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है. सरकार से अधिक से अधिक भुगतान पाने के लिए इन लैबों के द्वारा फर्जी आधार कार्डों को दर्शाया गया है और इस प्रकार के सभी टेस्टों को नेगेटिव भी दिखाया गया है.