सोनू सूद से एक यूजर ने ऐसी मदद मांगी कि एक्टर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए

Share

कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लाखों लोगों की मदद की है. लोग उनसे सोशल मीडिया के जरिए लगातार मदद मांग रहे हैं. कई लोग उन्हें ‘मसीहा’ भी मान रहे हैं. इसी बीच सोनू सूद से एक यूजर ने ऐसी मदद मांगी कि एक्टर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. एक सोशल मीडिया यूजर ने सोनू सूद से कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है. ऐसे में सोनू सूद ने भी उसे मजेदार रिप्लाई किया है.

ट्विटर पर ‘इंजीनियरिंग लड़का’ नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, “भाई मेरी गर्लफ्रेंड आईफोन मांग रही है, उसका कुछ हो सकता है?” इस ट्वीट में यूजर ने सोनू सूद और उनके फाउंडेशन के ट्विटर एकाउंट को टैग किया है. इसपर सोनू सूद ने यूजर को जवाब देते हुए कहा, “उसका तो पता नहीं, लेकिन अगर आईफोन दिया तो तेरा कुछ नहीं बचेगा.” सोनू ने यूजर का ये ट्वीट रीट्वीट किया है. इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा चल रही है. सोनू सूद लगातार लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोग उनसे कुछ ऐसी मदद भी मांग लेते हैं, जो वे पूरे नहीं कर सकत

सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इसपर अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. सोनू सूद हाल ही में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों तक अस्पताल के बेड से लेकर दवाइयां और ऑक्सीजन तक पहुंचाते नजर आए थे. सोनू सूद ने लोगों की मदद करने का सिलसिला कोरोना की पहली लहर के दौरान से ही जारी रखा है.