क्या है मेथिलीन ब्लू?

Share

नई दिल्ली: दावा किया जा रहा है कि मेथिलीन ब्लू इन दोनों ही बीमारियों में कारगर हो सकती है। हालांकि इसके पर्याप्त सबूत नहीं हैं, क्योंकि इसको लेकर बड़े पैमाने पर अभी तक कोई अध्ययन नहीं किया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मेथिलीन ब्लू किस चीज की दवा है, क्या यह कोई नई दवा है या यह पहले से ही दुनिया में मौजूद है?
अमेरिका की क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, मुख्य रूप से ‘मेथेमोग्लोबिनेमिया’ नामक ब्लड डिसऑर्डर (रक्त विकार) के इलाज में मेथिलीन ब्लू का उपयोग किया जाता है। यह विकार तब होता है जब शरीर की कोशिकाओं को बहुत कम ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है। विशेषज्ञ कहते हैं कि मेथेमोग्लोबिनेमिया के गंभीर मामलों के इलाज के लिए ही मेथिलीन ब्लू का उपयोग किया जाता है। 
मेथिलीन ब्लू दवा इंजेक्शन के जरिये नसों में दी जाती है। यह अस्पतालों में पेशेवर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा ही दी जाती है। ध्यान रहे, इस दवा का उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के आप भूलकर भी न करें। जब आप यह दवा ले रहे हों तो आपकी स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी की जानी जरूरी है। 

मेथिलीन ब्लू के साइड-इफेक्ट्स 
सीने में दर्द 
भ्रम की स्थिति 
चक्कर आना 
सिर दर्द 
लगातार पसीना आना 
पेट दर्द 
मूत्र और मल का रंग नीला या हरा होना 
जी मिचलाना 
उल्टी 
त्वचा का रंग बदलना

अगर मेथिलीन ब्लू लेने के बाद आपको कोई भी साइड-इफेक्ट्स होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है। यह भी ध्यान रखें कि यह दवा अस्पताल या क्लिनिक में दी जाती है, इसे घर पर स्टोर करके न रखें।