जनरल वीके सिंह के फ्रंट फुट पर, जिला अस्पताल पहुंची कंसंट्रेटेर मशीने

Share

गाजियाबाद। सांसद जनरल वीके सिंह ने की मौजूदगी में जिला संयुक्त अस्पताल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें दी गई। सभी मशीनें लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर भोजपुर और गाजियाबाद के सीएससी सेंटर को दी गई है। जहां पर मरीजों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन दी जा सके। उम्मीद जताई जा रही है कि अब कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा जहां सरकार द्वारा उन्हें स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से इलाज में ऑक्सीजन सहित सभी चीजें मुहैया कराई जा रही है।

ज्यादातर यह सभी सीएससी सेंटर ग्रामीण इलाकों में है जहां पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसी को ध्यान में रखकर कुछ सेंटरों को 5, ओर कुछ को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं। ये सब आबादी के हिसाब से दिए गए है । सब मिल कर 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं, सांसद जनरल वीके सिंह ने सभी डॉक्टरों को कहां है कि वह सही तरीके से मरीजों को ऑक्सीजन दें ताकि किसी तरह की कोई भी उनको परेशानी ना हो कुछ दिनों बाद में खुद सभी सेंटरों का दौरा करेंगा। जहां पर यह मशीनें लगाई गई हैं क्योंकि ऑक्सीजन सिलेंडर से दी जाने वाली गैस ज्यादा नुकसानदायक साबित हो रही है और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से ऑक्सीजन देती है वह सही मात्रा में और सही क्वांटिटी में मरीजों को दी जाती है। सभी सीएससी सेंटर को आने वाले दिनों में बेड भी दिए जाएंगे ताकि अगर कोई मरीज इमरजेंसी हालत में आए तो डॉक्टर वहां पर उसको भर्ती कर उसका इलाज करने के बाद आगे उसको रेफर करेंगे।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जनहानि की अधिकता दिखाई दी है ऐसे में सरकारी अमला पूरी तरह से इस लहर को निष्प्रभावी बनाने में जुट गया है अब देखना है कि किस तरह से स्वास्थ्य विभाग अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाता है।