गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 16 मई को गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ का दौरा करेंगे. वह सुबह 8 बजे लखनऊ से रवाना हुए और देर रात तक इन तीन जिलों में ग्राउंड जीरो पर स्थिति का जायजा लिया। योगी आदित्यनाथ के ग़ाज़ियाबाद पहुँचने से पहले ही अस्पतालों के बाहर ख़ाली बेड और मरीज़ों पर होने वाले ख़र्च की जानकारी भी लिख दी गई है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कड़े रुख़ और तेवर के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी जाने जाते हैं।योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर आकर कई ज़िलों का निरीक्षण कर हालातों का जायज़ा ले चुके हैं।इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग़ाज़ियाबाद पहुँचे जहाँ उन्होंने आइसोलेशन सेंटर का जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले ज़िले के सभी अधिकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए तो वहीं दूसरी ओर अस्पतालों के बाहर भी ख़ाली बेड और मरीज़ों पर होने वाले ख़र्च की जानकारी लिख दी गई है। इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उनके दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण व्याप्त महामारी और बचाव के अभियान की समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा की गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण भी किया। दरअसल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने गौतमबुद्ध नगर को बुरी तरह चपेट में लिया है. शासन की ओर से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के पहुंचने का कैलेंडर दे दिया गया था। इससे जिले में प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। ही कई लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त तो कर दिया गया है लेकिन देखना यह होगा कि निजी अस्पतालों के बाहर लगाई गई बेड और रेट लिस्ट कब तक टिकी रहेंगी यह एक बड़ा सवाल है।