यशोदा हॉस्पिटल के आगे नगर निगम है नतमस्तक

Share

गाजियाबाद। यशोदा हॉस्पिटल की बात की जाए तो गाजियाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में इस प्रतिष्ठित हॉस्पिटल को काफी ख्याति प्राप्त है लेकिन ताजा मामला कांग्रेस पार्षद राकेश सैनी ने उठाया है जिनका कहना है कि यशोदा हॉस्पिटल लगातार अनियमितता बरत रहा है अस्पताल प्रबंधन और अस्पताल के मालिकों पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे मामले को नगर निगम सदन में उठाएंगे।

इस संबंध में कांग्रेस पार्षद राकेश त्यागी का कहना है कि यशोदा हॉस्पिटल के ओनर मात्र कुछ सालों में अरबपति बन गए जिनकी संपत्ति यहां लगातार बढ़ रही है वहीं नेहरू नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल प्रबंधन ने अस्पताल से सटे हुए नगर निगम के पार्क पर कब्जा कर लिया है इस मामले को उन्होंने नगर आयुक्त और महापौर के संज्ञान में डाला था लेकिन यशोदा हॉस्पिटल के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

वहीं इस मामले में नेहरू नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल के पास ही रहने वाले स्थानीय निवासी का कहना है कि हॉस्पिटल बनने से पहले पार्क बन चुका था। लेकिन हॉस्पिटल बनने के बाद पाक धीरे-धीरे यशोदा हॉस्पिटल के कब्जे में चला गया। जहां हॉस्पिटल में से ही अब पार्क का रास्ता है। बाकी पार्क में अब कोई गेट नहीं है जबकि पहले गेट था जिसे बंद करा दिया गया।

गौरतलब है कि हमने इस मामले में यशोदा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ रजत अरोड़ा से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन कॉल नहीं उठा। हमने संबंध में उनसे व्हाट्सएप पर भी संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले में कोई जवाब नहीं दिया।