मां बेटे की हत्या, घर मे गोली लगे मिले शव

Share

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के बम्हेटा गांव में मां बेटे की गोली लगने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक रामश्री उर्फ राजश्री अपने परिवार के साथ बम्हेटा गांव में रहती थी।

उनके पति रेलवे में थे जिनकी काफी समय पहले मौत हो गयी। उनका व छोटे बेटे नरेंद्र का शव घर पर गोली लगा हुआ मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओं कविनगर अभय कुमार मिश्र ने बताया कि परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी है