जो किसी ने नहीं किया वह किया मोदी सरकार ने- अतुल गर्ग

Share

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में ‘सेवा ही संगठन है’ कार्यक्रम के तहत आज शहर विधान सभा के लाइन पार क्षेत्र विजय नगर में सैनिटाइजर व नाले की सफाई का कार्यक्रम रखा गया। स्थानीय विधायक व राज्यमन्त्री अतुल गर्ग ने लाइन पार क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभी पार्को, गेट, सड़को आदि में सेनेटाइजेशन एवं मुख्य नालों की सफाई अभियान चलाया। अभियान की शुरुवात रोजबेल पब्लिक स्कूल से की गई।

इस मौके पर अतुल गर्ग ने बताया नरेंद्र मोदी ने देश में वो सब कर दिखाया जो पिछली किसी भी सरकार ने नही किया। श्री मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चल कर छोटे से छोटे व्यक्ति की चिंता कर उन के लिए योजनाएं लागू की। छोटे छोटे काम करने वालो को मुद्रा लोन दिया जिस से वह अपने व्यापार को बढ़ा सकें। पीएम मोदी देश को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

कोरोना महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रदेश में कोरेाना नियंत्रण में आ गया है, मगर जीत तभी मिलेगी, जब हर व्यक्ति अपना सहयोग करेगा। सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस लड़ाई में सहयोग करना होगा, तभी कोरोना को पूरी तरह से खत्म किया जा सकेगा। कोविड गाइडलाइन का पालन करके ही स्वस्थ व सुखी जीवन जिया जा सकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, विनोद त्यागी, पार्षद सुनील यादव, चंम्पा माहौर, संतराम यादव, सुरेन्द्र सेन, पार्षद पति धर्मेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार व मंत्री प्रतिनिधि अजय राजपूत सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।