गाजियाबाद पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित राणा ने जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर की बदहाली की ओर प्रशासन का ध्यान दिलाया है। उन्होंने कहा कि बरसात के चलते मीडिया सेंटर का प्रांगण तालाब में तब्दील हो गया है। ऐसे में मीडिया कर्मियों को अपना काम करने में बेहद असुविधा हो रही है निश्चित रूप से संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पानी की निकासी का प्रबंध करना चाहिए।साथ ही मीडिया सेंटर में पीने के पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित करनी चाहिए।
वह इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि वे लगातार प्रयास करते हैं कि अपने पत्रकार बंधुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जा सके लेकिन बारिश के चलते स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। इस संबंध में नगर निगम एवं जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि पत्रकार लगातार अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते रहे। उन्होंने कहा कि वे और अध्यक्ष अमित राणा लगातार सक्रिय रहते हैं तथा सभी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कार्यरत नजर आते हैं। इस समस्या का भी सरकारी अमले के साथ मिलकर जल्द से जल्द समाधान करा लिया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय स्थित मीडिया सेंटर पर अवस्थाओं का अंबार लगा है। जहां पत्रकारों को कोरोना संक्रमण के बीच लगातार काम करना पड़ रहा है। ऐसे में इस ओर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।