कोविड-19 सकर्मण के बावजूद मजबूत हुई अर्थव्यवस्था

Share

दिल्ली। कोरोना की सेकेंड वेब ने देश की अर्थव्यवस्था को बड़े स्तर पर प्रभावित किया है. ऐसे में अप्रैल महीने में निर्यात का 3 गुना बढ़ना एक राहत की खबर है. सरकार ने इसके आंकड़े जारी किए हैं। अप्रैल में देश का निर्यात पिछले साल के मुकाबले 3 गुना बढ़कर 30.63 अरब डॉलर (करीब 2,244 अरब रुपये) पर पहुंच गया. पिछले साल अप्रैल में यह मात्र 10.36 अरब डॉलर यानी करीब 759 अरब रुपये ही रह गया था।

आयात में भी दोगुने से अधिक वृद्धि हालांकि देश का आयात भी इस अवधि में बढ़ा है. अप्रैल में भारत ने कुल 45.72 अरब डॉलर यानी करीब 3,349 अरब रुपये का आयात किया. यह पिछले साल इसी महीने में मात्र 17.12 अरब डॉलर (करीब 1,254 अरब रुपये) था. इस तरह देखा जाए तो मौजूदा अवधि में भारत का व्यापार घाटा बढ़ा है। व्यापार घाटा हुआ 15 अरब डॉलर के पार देश के कुल आयात और निर्यात का अंतर व्यापार घाटा कहलाता है. अप्रैल 2021 में यह बढ़कर 15.10 अरब डॉलर यानी लगभग 1,106 अरब रुपये हो गया है. बीते साल अप्रैल में यह मात्र 6.76 अरब डॉलर (करीब 495 अरब रूपये) ही रहा था।

गौरतलब है कि बीते साल अप्रैल में था देशव्यापी लॉकडाउन अप्रैल 2021 के निर्यात आंकड़ों में 3 गुना वृद्धि दिखने की एक बड़ी वजह बीते साल अप्रैल में देशव्यापी लॉकडाउन होना था. लॉकडाउन की वजह से अप्रैल 2020 में देश का निर्यात 60.28% तक गिर गया था. पिछले साल सरकार ने 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी जो लगभग तीन महीने तक लागू रहा था. तब उद्योग-धंधे पूरी तरह से बंद थे जबकि इस बार की लहर के दौरान राज्यों ने अपने-अपने स्तर पर लॉकडाउन किया है और उद्योगों को चलने की इजाजत दी गई है.