कोरोना से लड़ाई में भाजपाइयों की महत्वपूर्ण पहल

Share

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी 7 वर्ष पूरे हो गए यानी के 5 साल के प्रथम कार्यकाल के बाद उन्होंने द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे कर लिये है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीन दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन दर्जनों लोग एस महत्वपूर्ण शिविर का हिस्सा बन रहे हैं।

सरस्वती शिशु मंदिर नेहरूनगर में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक वतन कुमार एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया था। इस अवसर पर संजीव शर्मा ने बताया कि कि पूरे प्रदेश में संगठन द्वारा तीन दिवसीय सेवा कार्य किए जा रहे हैं। अनेकों सेवा कार्यों के साथ- साथ रक्तदान शिविर का यह प्रथम दिवस है जिसे युवा मोर्चा के सहयोग से लगाया गया है। कोरोना बीमारी से पीड़ित ऐसे मरीज जिन्हें रक्त की आवश्यकता है उनके सहयोग के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस में भाग लेकर रक्तदान करेंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी भाजपाइयों से आवान किया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान अधिक से अधिक लोगों की हर संभव मदद की जाए ऐसे में रक्तदान एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि कोविड-19 के संक्रमण से महामारी फैल चुकी है जिसके चलते हैं अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में दवाई ऑक्सीजन के साथ रक्त की भी आवश्यकता पड़ रही है।

इस अवसर पर रक्तदान करने वाले कार्यकतार्ओं में महानगर अध्यक्ष (युवा मोर्चा) गौरव चोपड़ा, मानिक नागर, मोहित जायसवाल, संजय गुप्ता, चंदन कुमार, राहुल, विकास त्यागी, उज्जवल त्यागी, राम त्यागी, विश्वास चौधरी, टिंकू, सुभाष बैंसला, गौरव वाल्मीकि, श्याम शर्मा, डा. आकाश सैनी, दीपक राघव, राहुल शर्मा प्रमुख रहे। इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल अग्रवाल, राजेश त्यागी, उपाध्यक्ष कुलदीप त्यागी, चमन चौहान, मंत्री धीरज शर्मा, गुंजन शर्मा, दिवाकर सिंघल, पिंटू तोमर, संजय सिंह, महेंद्र यादव ने सहयोग किया।