अस्थाई हॉस्पिटल के लिए मैं दे सकता हूं अपना निजी प्लॉट-मनोज पंडित

Share

गाजियाबाद। सपा के युवा नेता मनोज पंडित का कहना है कि आज देश व प्रदेश और हर जिले के अंदर हॉस्पिटलों में ना तो बेड है ना ऑक्सीजन है। आज अपने मरीज के लिए तीमारदार ऑक्सीजन के लिए और हॉस्पिटलों में बेड के लिए ना जाने कहां तक भटक रहा है। मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं की स्कूलों में रामलीला ग्राउंड में और जहां पर भी बड़े-बड़े स्टेडियम और बड़ी-बड़ी जगह खाली पड़ी है वहां पर अस्थाई हॉस्पिटल की व्यवस्था शासन प्रशासन को करनी चाहिए और मैं शासन प्रशासन से अनुरोध करता हूं मेरे पास भी सेक्टर 23 संजय नगर फ्री होल्ड के अंदर 200 गज का प्लॉट है।

अगर वहां पर अस्थाई हॉस्पिटल बन सकता है तो मैं उसको स्थाई हॉस्पिटल बनाने के लिए दे सकता हूं । क्योंकि आज हर तरफ हॉस्पिटलों में बेड के लिए हाहाकार मचा हुआ है और किसी भी मरीज को दर-दर ना भटकना पड़े इसलिए शासन प्रशासन को जगह चिन्हित करके स्थाई हॉस्पिटल बनाना चाहिए ताकि किसी भी मरीज को दर-दर न भटकना पड़े। मैं सभी व्यक्तियों से अनुरोध करना चाहता हूं घर में रहे सुरक्षित रहे लॉकडाउन का पालन करें ।

जब बहुत ही जरूरी हो जब ही घर से बाहर निकले। बताया जा रहा है कोरोना का तीसरी लहर जब शुरू होगी तो वह पहले और दूसरे से भी खतरनाक होगी जो कि 18 साल तक के बच्चों को ज्यादा संक्रमित करेगी। मैं सभी माता पिता से अनुरोध करना चाहता हूं अपना और अपने बच्चों का भी पूरी तरीके से ध्यान रखा जाए और सरकार से मांग करता हूं अपनी निगरानी में हॉस्पिटलों में कितने बेड खाली है, कितने लोग की व्यवस्था सरकार कर रही है, हर एक व्यक्ति को ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था कराई जाए। जिस तरीके से समाजसेवी लोग अपनी तरफ से हर व्यक्तियों की मदद कर रहे हैं। इसी तरीके से सरकार को भी हर एक मरीज की हर एक जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करनी चाहिए।