गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की लहर के बीच कई समाजसेवी एवं नेतागण ऐसे हैं जो कि लगातार सार्थक प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में पार्षद मनोज गोयल का प्रयास भी जारी है। जिन्होंने कहा हमें हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि ऐसे संकट से लोगों को उबरने में मदद मिल सके। श्री गोयल लगातार अपने क्षेत्र में काम कर रहे हैं। साथ ही मदद करने के मामले में वे अपने वार्ड की सीमा को आधार नहीं मानते। उन्होंने कहा कि वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोगों की मदद की जा सके। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मदद मांगने वाला उनके वार्ड का निवासी है या नहीं। हम सब भारतीय एक हैं और हमें एक दूसरे की हर संभव मदद करनी चाहिए ।
गौरतलब है कि वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा आज जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी कौशांबी में अपने वाहन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर निगम से भरवा कर दिया गया। सुबह वहां की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी का फोन आया था कि एक ऐसी फैमिली है जो अकेले हैं। कहीं भी जाने में असमर्थ हैं। उनके पास खाली ऑक्सीजन सिलेंडर है और उनके पति की तबीयत खराब है उनका सिलेंडर भरवाना है। जिसके बाद पार्षद मनोज गोयल ने अपने वाहन से उनका खाली सिलेंडर नगर निगम द्वारा भरवा कर उनके घर छुड़वा दिया है। इस अवसर पर समाजसेवी एसआर सिंह,भाजपा नेता अवधेश कटिहार तथा पूजा मेहरा भी उपस्थित रहे।