कोरोना योद्धा साबित हुई महापौर, संक्रमण को दी मात

Share

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा व उनके परिवार ने घर पर रहकर ही कोरोना को परास्त कर दिया। महापौर आशा शर्मा ने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि वे अभी वे सात दिन तक कोविड प्रोटोकोल के तहत क्वारंटीन रहना पडेगा। महापौर आशा शर्मा ने कहा कि ईश्वर की कृपा व शहर की जनता की शुभकामनाओं व सहयोग से ही उन्होेने व उनके परिवार ने कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त की। डॉक्टरों के पैनल व नर्स ने उनका घर पर ही इलाज किया, जिसके लिए वे उनकी आभारी हैं।

कोलंबिया एशिया अस्पताल के डॉ विनय भटट, शिवम अस्पताल के डॉ अखिलेश गुप्ता व वृंदा डाइग्नोस्टिक सेंटर के डॉ धु्रव शर्मा, कैलाश अस्पताल के डॉ ओमकार सिंह त्यागी का वे विशेष रूप से धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने 24 घंटे उनके फोन को उठाया और नर्स को गाइड किया। कठिन समय में उनका व परिवार का हौंसला बढाने के लिए उन्होंने नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार सिंह का भी उन्होंने धन्यवाद किया।

आशा शर्मा ने कहा कि इस दौरान उनके पास कोरोना पीडितों के अस्पताल में भर्ती कराने, बैड व आॅक्सीजन उपलब्ध कराने को लेकर फोन आए।.यथासंभव उन्होंने मदद भी की मगर उतनी मदद नहीं कर पाई.जितनी वे स्वस्थ रहने पर कर सकती थी। नगर निगम ने आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराकर बहुत अच्छा काम किया। जिसके कारण आक्सीजन की मारामारी खत्म हुई।

उन्होंने कोरोना के कारण जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाएं उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।