महामारी के खिलाफ लड़ाई में रक्तदान शिविर बेहद महत्वपूर्ण- संजीव शर्मा

Share

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में नेहरू नगर स्थित “सरस्वती शिशु मंदिर” में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि इस महामारी के दौरान आपसी सहयोग और मानवीय पहलू ही सबसे महत्वपूर्ण है उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान के जरिए हम इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं। इस मौके पर पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा सचिन ने कहा कि मेरे साथ गए सभी भाइयों ने इस भयानक महामारी में रक्तदान दे कर देश की भागीदारी में अपना सहयोग दिया है। मैं सभी भाइयों का ह्रदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ।

गौरतलब है कि इस मौके पर दर्जनों भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहै। जिन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लिया साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया कि कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन ना हो।