लोगों के लिए सकारत्मकता और मदद की मिसाल बने अमरीश त्यागी

Share

गाजियाबाद। विगत एक माह से कोरोना की दूसरी लहर ने जितना उत्पात भारत में मचाया है वैसे पूरी दुनिया के किसी भी देश में नहीं। इस लहर से शहर हो या गाँव हर व्यक्ति कहीं न कहीं प्रभावित हुआ है। जहाँ हर पल सरकार ,जनप्रतिनिधियों और प्रशाशन की नाकमियों के किस्से सोशल मीडिया ,अखबार और न्यूज़ में छाए हुए हैं। उसी तरह कुछ लोगों के समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने और लोगों की बढ़चढ़ मदद करने के किस्से भी सुर्खियां बटोर रहे हैं ।

ऐसी ही एक शख्सियत का जिक्र आज हम यहाँ करने वाले है जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है वो हैं देश विदेश के जाने-पहचाने चुनावी रणनीतिकार अमरीश त्यागी । अमूमन सोशल मीडिया से दूरी रखने वाले अमरीश त्यागी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे क्योंकि वो जानते है ऐसे समय में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने और उनकी जानकारी लेने का सर्वश्रेस्ठ माध्यम ये ही है। पिछले कुछ हफ़्तों से वो न केवल ऑक्सीजन,प्लाज्मा यहाँ तक की हॉस्पटल में गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए बीएड और वेंटीलेटर तक का इंतजाम करते देखे गए। ये हमें जब पता लगा जब पीड़ित परिवारों ने अपने परिचितों के ठीक होने पर उन्हें ट्विटर या फेसबुक के माध्यम से बधाई दी। या सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात ये है की विगत कुछ दिन से उनके माता और पिता जी कोरोना से प्रभावित हैं और हॉस्पिटल में एडमिट हैं इन सबकी परवाह न करते हुए भी वो अपना मानवता धर्म पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभा रहे।

चाहे लोगों से मास्क पहनने की अपील हो या राजनीतिक पार्टी के कार्येकर्ताओं से किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम का बहिष्कार कर अपने परिवार ,अपने दोस्तों की मदद का आह्वान सबमे उनके लोगों के प्रति एक दयालु भाव की झलक दिखाई देती है। किसी भी सामाजिक व्यक्ति के लिए सबसे बड़ी उपलधि जब होती है जब वो अपने द्वारा किये गए मानवता के कार्यों को सार्थक होते देखता है। इस नाजुक समय में दो मीठे बोल या थोड़ी सी सहायता भी बड़ी भूमिका निभाती है।

गौरतलब है कि अमरीश त्यागी बीते पूरे माह में सैंकड़ो लोगों के लिए अपने आद्योगिक घरानो और हॉस्पिटल वाले दोस्तों की सहायता से मदद कर चुके हैं चाहे वो ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था हो या वेंटीलेटर की। हम ईश्वर से ये ही प्राथना करते हैं के वो इनके इस आपदा की घडी में हाथ मजबूत करें और समाज के और लोग भी इनसे प्रेरणा ले।