
नई दिल्ली। सलमा हायेक ने बताया कि उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी। तब उन्होंने डॉक्टरों से कहा था कि मैं घर पर रहकर मरना पसंद करूंगी। बता दें कि इस समय कोरोना महामारी देश में तबाही मचा रही है। वहीं पिछले साल शुरू हुए कोरोना ने दुनिया के महाशक्तिशाली देशों में भी तांडव मचाया था। इसकी चपेट में क्या आम और क्या खास सभी लोग आ गए थे। विदेशी सेलेब्स को भी संक्रमण का शिकार होते देखा गया था। ऐसे में लोगों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए थे। वहीं, भारत की बात करें तो यहां भी बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई बड़े सुपरस्टार्स तक वायरस के शिकार हुए। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इसकी शुरुआत पिछले साल सिंगर कनिका कपूर से हुई थी जब वह विदेश से भारत लौटी थीं। तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने चेकअप करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आ गई थी। इसके बाद बॉलीवुड के बिग बी की फैमिली इसकी चपेट में आ गई। लेकिन इस साल तो कोरोना ने सारी हदें पार कर दीं। वहीं, पिछले साल इसकी शिकार हुईं अभिनेत्री सलमा हायेक ने इस साल अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है।
अभिनेत्री सलमा हायेक पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। इस घातक बीमारी से उबरते हुए अब उन्होंने अपना अनुभव साझा किया है। इससे पहले वे इसपर चुप्पी साधे हुई थीं और कुछ नहीं कहा था। उन्होंने महामारी के शुरुआती दिनों में वायरस से लड़ाई की और अपनी लंदन स्थित बंगले के एक कमरे में लगभग सात सप्ताह तक अलग-थलग रही थीं।
54 साल की हायेक ने कहा, ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे अस्पताल जाने के लिए विनतियां कीं, क्योंकि मैं बुरी हालत से गुजर रही थी। मैंने कहा नहीं धन्यवाद, मैं घर पर ही मर जाऊंगी।’ वो कहती हैं कि वह अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं। वो ऊर्जा वापस नहीं आ पाई जो पहले थी।
हालांकि, वह रिडले स्कॉट (Ridley Scott) की “हाउस ऑफ गुच्ची (House of Gucci”) की शूटिंग के लिए अप्रैल में काम पर लौट आईं, लेकिन उन्हें अब भी पहले वाली उर्जा महसूस नहीं होती। हाउस ऑफ गुच्ची में वो लैरवॉयंट (clairvoyant) की भूमिका निभाती नजर आती हैं।
बता दें कि सलमा हायेक की एक 13 साल की बेटी है। उनके पति हेनरी पिनाल्ट (Francois-Henri Pinault) एक फ्रेंच बिजनेसमैन हैं जो 2005 से ही केरिंग (Kering) के सीईओ हैं। अभिनेत्री सलमा हायेक ने 2009 में इनसे शादी की थी। उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू कर बाद में फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाया।