बंद हो जाएगी ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग?

Share

नई दिल्ली। रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स ने अपनी प्लानिंग बदल दी है और तय समय से जल्दी ही इसकी शूटिंग खत्म कर दी जाएगी। वेबसाइट स्पॉयब्वॉय के मुताबिक 22 जून को भारत लौटने का शेड्यूल था। पूरे कास्ट और क्रू की वापसी की टिकट एडवांस में ही बुक कर ली गई थी और शो के स्टंट उसी अनुसार प्लान किए गए थे। शो के सूत्रों ने जानकारी दी कि दुनियाभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पहले की योजना में बदलाव किया गया है और पूरे क्रू को जल्द से जल्द भारत वापस आने के लिए कह दिया गया है। सूत्र ने कहा कि ‘पूरी टीम का अगले महीने लौटने का शेड्यूल था और टिकट भी बुक कर लिए गए थे। महामारी की स्थिति और दुनियाभर में कोविड के बढ़ते मामलों के बाद मेकर्स ने जल्द से जल्द शूटिंग खत्म कर वापस आने का फैसला लिया है। इस वजह से शो का केवल 12 एपिसोड ही शूट हो पाएगा और टीम एक महीने के भीतर वापस आ जाएगी।‘
अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। जाहिर है अगर ऐसा होता है तो मेकर्स को भारी नुकसान होगा साथ ही दर्शकों को भी निराशा होगी।

बता दें कि बीते छह मई को शो की पूरी टीम मुंबई से केपटाउन के लिए रवाना हुई थी। कंटेस्टेंट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
कोरोना महामारी की वजह से मनोरंजन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। मुंबई में शूटिंग बंद कर दी गई है जिसके बाद कई सीरियल और फिल्मों के मेकर्स गोवा शूटिंग के लिए पहुंचे थे लेकिन बढ़ते मामलों के बाद वहां भी रोक लगा दी गई है।